Site icon GIRIDIH UPDATES

14 फरवरी को होने वाली 10th और 12th की परीक्षाएं रद्द, अब 14 फरवरी की परीक्षा 4 मार्च को आयोजित की जाएगी

Share This News

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की जा रही है। 11 फरवरी से शुरू हुई इस परीक्षा में कुल 7 लाख 83 हजार स्टूडेंट भाग ले रहे हैं। बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 14 फरवरी को मैट्रिक और इंटर के छात्रों की परीक्षा होनी थी। लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है।

दरअसल, 14 फरवरी को शब-ए-बरात पर्व मनाया जाएगा। लिहाजा इस दिन होने वाली परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ी दी गई है।

राज्य सरकार द्वारा शब-ए-बरात के अवसर पर 14 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित की गई है। लिहाजा शुक्रवार को प्रथम पाली में होने वाली मैट्रिक व दूसरी पाली की इंटर की परीक्षा स्थगित हुई है।

प्रथम पाली में 10वीं बोर्ड के छात्रों के लिए खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी और पंच परगानिया विषयों की को होनी थी, वहीं, इंटरमीडिएट में साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए हिंदी ए और अंग्रेजी ए, जबकि आर्ट्स के छात्रों के लिए म्यूजिक की परीक्षा होनी थी। लेकिन विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार अब ये सभी परीक्षाएं 4 मार्च 2025 को आयोजित की जाएंगी।

Exit mobile version