गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के महेशपुर तेलोबोनी में ग्रामीणों ने बेल की चोरी करने के संदेह में बुधवार, 12 फरवरी को एक व्यक्ति को बंधक बना लिया। बंधक बनाये गए व्यक्ति का नाम मो. मुस्तफा है। जिसके बेटे मो. आसिफ पर बैल चोरी करने का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार पिछले सोमवार को महेशपुर गांव निवासी लोथा सोरेन का दो बैल गांव में की नदी किनारे चरने गये थे। जब काफी देर तक बैल घर नहीं आये, तो लोथा ने बैल की खोजबीन शुरू कर दी। इस क्रम में कुछ ग्रामीणों के द्वारा उन्हें पता चला कि दलवाडीह गांव का मो. आसिफ अपने चार दोस्तों के साथ बैल को लेकर जा रहा था।
मो. मुस्तफा जड़ी बूटी बेचने का काम करता है, जब वह बुधवार की सुबह महेशपुर गांव पहुंचा, तो ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया। जिसके बाद पुलिस ने आकार इस मामले को शांत कराया।