समाहरणालय स्थित समाज कल्याण शाखा का उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा सभी संचालित योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी संबंधित कर्मियों को कार्यालय स-समय आने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से पोषाहार, पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण ट्रैकर, समर अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY), सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर समेत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली, तथा इन सभी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाया जा सकें। मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, प्रशासी अधिकारी, सामान्य शाखा, प्रधान लिपिक, डीआरडीए, प्रधान लिपिक, समाज कल्याण शाखा समेत अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।