Site icon GIRIDIH UPDATES

महाशिवरात्रि के मौक़े पर न्यू पुलिस लाइन से निकली बाबा भोलेनाथ की बारात, भूत-पिचास बन हुए बारात में शामिल, भक्ति में झूमे श्रद्धालु

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

महाशिवरात्रि पर बुधवार को जगह-जगह भगवान भोलेनाथ की बारात निकली। देवी-देवता, भूत-पिशाच भगवाने भोलेनाथ के बाराती बने। इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष के साथ लोग भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आए। पपरवाटांड स्थित न्यू पुलिस लाइन शिव मंदिर में एसपी डॉ. बिमल कुमार, एसडीपीओ जीतवाहन समेत अन्य पदाधिकारियों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा।

शाम में यहां भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गई। जिसमें एसपी, एसडीपीओ के अलावा तमाम पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।

बारात में ढोल नगाड़े, बाजे-गाजे, भूत-प्रेत और अघोरी बाबा, शिव पार्वती विवाह की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाए। बारात में पुलिस के जवानों ने आतिशबाजी भी की।

Exit mobile version