अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग व होली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें लगभग सभी प्रखंड के कार्यकर्ता ने रंग गुलाल लगाकर हिंदू एकता का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य बिंदु हर वार्ड हर पंचायत में हनुमान चालीसा केंद्र से हिंदुओं की सुरक्षा का गारंटी सुनिश्चित होना है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रांत महामंत्री दिलीप वैद्य, प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे, उपाध्याय नित्यानंद प्रसाद, विभाग अध्यक्ष रविशंकर पांडे, गिरिडीह कार्यध्यक्ष विजयमल पांडे, जिला अध्यक्ष रितेश पांडे, जिला महामंत्री सीताराम हिंदू, मंत्री डब्लू रवानी, राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यध्यक्ष रिंकू शर्मा, अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, महामंत्री पंकज पांडे, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह हिंदू, हेल्पलाइन प्रमुख रामबाबू गुप्ता, सह प्रमुख बसंत सिंह, शुभम झा,नगर कार्यध्यक्ष जगत कुमार, महामंत्री उदय चंद्रवंशी, नगर अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष अमन चंद्रवंशी, महामंत्री रौनक मिश्रा, आदर्श राज मंत्री रोहन वर्मा अध्यक्ष हर्ष झा प्रखंड मंत्री पवन विश्वकर्मा अध्यक्ष चुरामन हिंदू उपाध्यक्ष अनूप राय मंत्री विकास विश्वकर्मा देवरि अध्यक्ष नरेश चौधरी शुभम झा एवं सैकड़ो की संख्या में अतिथि एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।