गिरिडीह

सोशल मीडिया पर हल्दी रस्म की फोटो डालना दूल्हे को पड़ा महंगा, प्रेमिका ने थाने में दर्ज करवाई यौन शोषण की शिकायत, आरोपी फरार

Share This News

 

एक युवक को अपने वैवाहिक रस्म हल्दी की फोटो सोशल मीडिया में डालना महंगा पड़ गया। युवक की फोटो देख उसकी प्रेमिका ने इसका विरोध करते हुए गांडेय थाना में आवेदन दे दिया। इसके बाद न सिर्फ बारात की तैयारी धरी रह गयी, वहीं युवक खुद पुलिस से बचने के लिए घर से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार गांडेय थाना क्षेत्र के भोगतिया लोहारी निवासी प्रकाश यादव के 22 वर्षीय पुत्र सूरज यादव की शादी अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के कोरियाद में तय हुई थी। भोगतिया लोहारी से युवक की बारात सात मार्च को कोरियाद गांव के लिए निकलने वाली थी। दो दिन पूर्व युवक की हल्दी की रस्म अदा हुई और युवक ने शरीर में हल्दी लगा फोटो फेसबुक में पोस्ट कर दी। फोटो देखकर सूरज यादव की प्रेमिका ने गांडेय थाना में आवेदन देकर सूरज पर शादी का प्रलोभन देकर पिछले कुछ महीने से उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया। आवेदन के आधार पर गांडेय पुलिस शुक्रवार को सूरज यादव के खिलाफ कांड संख्या 19/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए उसके घर पहुंची। तब तक आरोपित युवक व उसके पिता घर से फरार हो गये। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उसके करीबी से पूछताछ करते हुए संबंधित क्षेत्र में छापामारी भी कर रही है।