Site icon GIRIDIH UPDATES

पुरानी रंजिश के कारण की गई थी उमेश दास की हत्या, गिरिडीह पुलिस ने किया खुलासा

Share This News

 

गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र में हुए उमेश दास की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचने में सफलता पाया। तीनों कि गिरफ्तारी के बाद एसपी डॉक्टर विमल कुमार के साथ डीएसपी कोसर अली, इनसेक्पेक्टर मंटू कुमार और थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेशवार्ता कर पूरे मामले कि जानकारी दी। इस दौरान एसपी डाॅ विमल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी पचम्बा थाना इलाके के मानिकलालो गांव निवासी बसंत दास, सोमर दास और हरी लाल दास शामिल है। बताया कि मजदूर उमेश दास के हत्या का कारण फिलहाल जो बाते सामने आई है, उसके अनुसार आपसी रंजिश है। उन्होंने आगे बताया कि एक साइकिल के कारण उमेश कि हत्या तीनों ने किया था, हालांकि जरूरत पड़ने पर तीनों से और पूछताछ किया जा सकता है। लेकिन साइकिल लेनदेन भी इस हत्याकांड का एक कारण सामने निकल कर आया ह। बताते चले कि मृतक उमेश दास जिले के डुमरी थाना इलाके के ससारखो गांव का रहने वाला था, और मजदूरी के लिए 4 मार्च को पचम्बा के मानिकलालो गांव आया था, और उसी देर रात मृतक का शव गांव में पड़ा मिला। पास में ही उसका साइकिल भी पड़ा मिला था।

Exit mobile version