राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन विभाग के तत्वाधान में माता अहिल्याबाई होलकर वाहिनी के बैनर तले आज शुक्रवार को झण्डा मैदान स्थित दुर्गा मंदिर में शस्त्र पूजन एवं विवाह भवन में शस्त्र चालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का नेतृत्व कुटुंब प्रबोधन की प्रांत टोली सदस्य सह कार्यक्रम संयोजिका पूनम बरनवाल ने किया।
इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में कुल 72 बालिकाओं को तलवार एवं दंड संचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आत्मबल, आत्मरक्षा एवं मानसिक मजबूती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान अपने विचार साझा करते हुए कुटुंब प्रबोधन की प्रांत टोली सदस्य सह कार्यक्रम संयोजिका पूनम बरनवाल ने कहा,कि “यह प्रशिक्षण केवल शस्त्र संचालन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्मविश्वास, आत्मबल और चरित्र निर्माण का माध्यम है।
हमारी बालिकाएं जब हाथों में दंड और तलवार थामती हैं, तब न केवल उनका शरीर, बल्कि उनका मन भी मजबूत होता है। हम चाहते हैं कि ये बेटियाँ आने वाले समय में समाज का नेतृत्व करें और हर क्षेत्र में सशक्तता की मिसाल बनें।” साथ ही बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर बालिकाओं द्वारा शौर्य प्रदर्शन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वे अपने कौशल का सार्वजनिक प्रदर्शन करेंगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शस्त्र चालक प्रशिक्षक सोनू कुमार का अहम योगदान रहा।
यह आयोजन नारी सशक्तिकरण, आत्मविश्वास एवं भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को पुनर्स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।