गिरिडीह में रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर गिरिडीह पुलिस द्वारा गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में एसडीएम श्रीकांत विस्पुते, डीएसपी नीरज सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल रहे। यह फ्लैग मार्च शहर के बड़ा चौक, पदम चौक, काली बाड़ी, मकतपूर, टावर चौक, नेताजी चौक, भंडारीडीह सहित विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए लोगों से पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का अपील किया।
मौके पर उपस्थित गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने कहा कि रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर गिरिडीह पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए है और संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए जगह जगह सिक्योरिटी कैमरा का व्यवस्था किया गया है साथ ही ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी। वहीं सोशल मीडिया में भी पुलिस की नजरें बनी हुई है। किसी भी प्रकार का हुड़दंग करने और माहौल खराब करने वालों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा।
साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वे पर्व त्यौहार में किसी प्रकार के अफवाहों में न पड़े और इसकी सूचना तुरंत पुलिस या कंट्रोल रूम को दें। पर्व को आपसी भाई चारे के साथ मनाए और कहीं भी कोई घटना होती है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।