Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में भगवान विश्वकर्मा के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरु, नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू के प्रयास से शुरु हुआ निर्माण कार्य 

Share This News

 

 

गिरिडीह. गिरिडीह में बहुत जल्द भगवान विश्वकर्मा के भव्य मंदिर में श्रद्धालू पूजा – अर्चना करेंगे. इसे लेकर लोगों में हर्ष का माहौल है. मंत्री सुदिव्य सोनू के प्रयास से इस मंदिर का निर्माण कार्य शनिवार को शहरी क्षेत्र के बुलाकी रोड़ में शुरु किया गया. इस दौरान पुरे विधि – विधान के साथ पूजा – अर्चना की गयी ओर फिर मंदिर के निर्माण कार्य की शुरआत भूमि पूजन के साथ किया गया. इस पूजा में बिनोद कुमार शर्मा पुरे विधि – विधान के साथ बैठे, जिसमें पुजारी चतुरानन पंडित ने पुरे मन्त्रोंचार के साथ पूजा – अर्चना कराई. विश्वकर्मा ट्रस्ट मंदिर निर्माण कार्य शुरु होने के बाद पुरे विश्वकर्मा समाज के लोगों में ख़ुशी का माहौल है. इस बाबत कमिटी के लोगों ने बताया की इस मंदिर का निर्माण कार्य नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा करवाया जा रहा है, समाज के लोगों ने मंत्री श्री सोनू से मिलकर मंदिर के निर्माण कार्य शुरु कराने की बात कही थी, जिसके बाद उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए पुरे मंदिर का निर्माण कार्य खुद से कराने की बात कही ओर आज वह दिन भी आ गया जब उन्होंने मंदिर का निर्माण कार्य शुरु हो गया. इधर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा की हमलोगों के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा के मंदिर निर्माण कार्य पुरा होने पर धूमधाम के साथ पूजा – अर्चना होगी ओर लोग बड़े ही आस्था ओर विश्ववास के साथ मंदिर में पूजा – अर्चना करेंगे..

Exit mobile version