गिरिडीह

गिरिडीह झंडा मैदान में FUN WORLD स्वदेशी मेला का हुआ शुभारंभ, सदर एसडीपीओ जीत वाहन उरांव ने फीता काटकर किया विधिवत उद्घाटन

Share This News

गिरिडीह शहर के झंडा मैदान में फन वर्ल्ड स्वदेशी मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर एसडीपीओ जीत वाहन उरांव ने विधिवत रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। मेले को लेकर एसडीपीओ ने कहा की गिरिडीह में मनोरंजन के साधन कम है इस तरह का आयोजन गिरिडीह शहरी क्षेत्र में होने से यहां के लोगों को मनोरंजन होगा।

यह एक तरह से सराहनीय कार्य है जिसके लिए मैं आयोजकों को शुभकामना देता हूं। वहीं आयोजक धर्मजीत चौधरी ने बताया कि इस मेले में 50 से अधिक दुकान लगाई जाएगी जिसमें स्वदेशी और पारंपरिक चीज की दुकाने लगेंगी। इसके अलावा मनोरंजन के लिए आकर्षक झूले वह खान-पान के भी स्टॉल लगाई जाएगी। जो गिरिडीह के लोगों का काफी मनोरंजन करेगी।
मौके पर प्रबंधक मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद जाफर, मोहम्मद राजा, मोहम्मद कामरान, चांद खान, सुरेश शर्मा, सनी रायन, मोहम्मद शमी आदि मौजूद थे।