गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

कल गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह आएंगे गिरिडीह, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित

Share This News

गिरिडीह विधानसभा व गांडेय विधानसभा प्रत्याशी के चुनावी प्रचार के लिए गृह मंत्री अमित शाह कल गुरुवार को गिरिडीह आ रहे है। गृहमंत्री अमित शाह के आगमण को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है। बुधवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉक्टर विमल कुमार के साथ एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कार्यक्रम स्थल सिहोडीह स्थित आम बगान व सिरसिया के बीएनएस डीएवी स्कूल का निरीक्षण किया। 

बताया जाता है कि डीएवी पब्लिक स्कूल के बड़े कैंपस में गृह मंत्री का हेलीकॉप्टर लैंडिग किया जाएगा। जहां से सिहोडीह सिरसिया के आम बगान पहुंचेंगे और गिरिडीह भाजपा प्रत्याशी शाहाबादी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं से सड़क मार्ग द्वारा गृह मंत्री महेशमुंडा स्थित कुसुंभा मैदान जाएंगे। जहां गांडेय की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वे हवाई मार्ग से डुमरी रवाना होंगे जहां गृह मंत्री आजसू की यशोदा देवी के समर्थन में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।