गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

कई लोगो को देखा इस बार मुझे मौका दे, विकास नहीं किया तो दोबारा वोट नहीं मांगेंगे: निरंजन राय

Share This News

धनवार विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने कहा कि अब तक, यहां के लोगों ने कई लोगों को अपना जनप्रतिनिधि चुनकर सदन में भेजा है। लेकिन क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो सका। आपलोगों ने कई लोगों को देखा है। इस बार मुझे अवसर दें और हमें इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दें।

श्री राय धनवार विधानसभा क्षेत्र के बांधी, मसनोडीह दरियाडीह, जगमनरायडीह, बारामो, अम्बाटांड आदि दर्जनो गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान उक्त बातें कही। कहा कि चुनाव में कई लोगों ने कई तरह के वादे किये हैं। लेकिन आप खुद- उसकी समीक्षा करें। क्या जिन लोगों ने वादा कर वोट लिया, उन्होंने जीतने के बाद अपने वादे को पूरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

कहा कि झारखंड अलग होने के 24 वर्षों बाद भी विकास नहीं हुआ, पढ़े-लिखे युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है, महिलाएं कहीं से सुरक्षित नहीं है। कहा हम आपके बेटा, आपके भाई हैं और वचन देते हैं अगर धनवार का हर क्षेत्र का विकास नहीं करेंगे तो दोबारा वोट मांगने नहीं आएंगे।

मौके पर कई ने नेता, समर्थक व ग्रामीण मौजूद थे।