आगामी बीस नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। इसी कड़ी में आज एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर डीएसपी नीरज कुमार सिंह व नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम ने शहर के विभिन्न होटलों में छापेमारी की और अलग-अलग कमरों की तलाशी भी ली।
इस दौरान होटल में रुकने वाले विभिन्न राजनैतिक दल के नेताओं से संबंधित जानकारी इकट्ठा की गई और इसकी सूची भी ली गयी। हालाँकि किसी भी होटलों में कोई भी राजनैतिक दल के नेता नहीं मिले।
इस बाबत डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया की शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में चुनाव संपन्न कराने और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए चुनाव संपन्न कराने को लेकर यह अभियान चलाया गया है।