गिरिडीह झारखण्ड

मतदान केंद्रों पर मुस्कुराया लोकतंत्र, गिरिडीह जिले में हुआ 66.48% मतदान, डीसी और एसपी ने दी जानकारी

Share This News

झारखंड विधानसभा चुनाव का मतदान पूरा हुआ। मतदान के दूसरे चरण का दायरा शहरों के मुकाबले सुदूर गांवों में ज्यादा था। यही वजह रही कि गांव में लोकतंत्र मुस्कुराता नजर आया। कई जगहों में गांव के मतदाता मॉक पोल से पहले बूथों में लाइन में लगे नजर आए।

कहीं पूरा परिवार वोटिंग के बाद सेल्फी लेता नजर आया तो कहीं लोग घंटों लाइन में लग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। मतदान की सबसे खूबसूरत तस्वीरें उन जगहों से आई, जहां आधी आबादी अपने अधिकार का प्रयोग करने को आतुर दिखी। 

वहीं मतदान खत्म होने के बाद गिरिडीह समाहरणालय परिसर में डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान पूरा हुआ। सभी 6 विधानसभा को मिला कर पूरे जिले में 66.48% मतदान हुआ है।