Site icon GIRIDIH UPDATES

लोकसभा चुनाव में भाजपा को 6 इंच छोटा किया था, आने वाले विद्यानसभा चुनाव में भाजपा को आधा कऱ देंगे- विधायक सुदिव्य कुमार सोनू

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा की जिस तरह से भाजपा को पिछले लोकसभा चुनाव में छः इंच छोटा किया था आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेताओं को आधा कऱ देंगे, उन्होंने कहा की जितने भी भाजपाई बाहर से आ रहे हैं उन्हें बोरा में बंद कऱ फेंक देंगे।

उक्त बाते गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू गिरिडीह के उत्सव उपवन में झामुमो युवा मोर्चा के एक दिवसीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कह रहें थे। इस सम्मेलन में विधायक सुदीव्य सोनू के अलावे जिलाध्यक्ष संजय सिंह, स्व. मंत्री जगरनाथ महतो के पुत्र राजू समेत कई नेता मौजूद थे।

विधायक सोनू ने कहा की चुनाव नजदीक आते ही भाजपा के लोग प्रधानमंत्री से लेकर, गृह मंत्री से लेकर कई राज्य के मुख्यमंत्री झारखंड आकर एक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पांव को हिलाने का काम कऱ रहें हैं, लेकिन भाजपा के लोग जितनी भी ताकत लगा ले, हेमंत सोरेन के पांव को हिला नहीं सकेंगे, क्योंकि हेमंत सोरेन का पांव अंगद की तरह है। बता दें की झारखंड में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासत तेज हो गया है। नेता एक – दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लगा रहें हैं।

FacebookTwitter
Exit mobile version