गिरिडीह झारखण्ड टैकनोलजी देश-विदेश

झारखंड में कल रविवार को सुबह 4 बजे से शाम 3:30 बजे तक इंटरनेट सेवाएं रहेंगी बंद

Share This News

झारखंड सरकार के निर्देशानुसार, पूरे राज्य में रविवार, 22 सितंबर को सुबह चार बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की इंटरनेट संबंधी सेवाओं का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

सरकार ने यह निर्णय सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी या दुष्प्रचार को रोका जा सके। इस समयावधि के दौरान लोग मोबाइल इंटरनेट, वाई-फाई और अन्य संबंधित सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस अवधि में आवश्यक तैयारी कर लें।