Site icon GIRIDIH UPDATES

30 सितंबर को जेबीकेएसएस में शामिल होंगे कांग्रेस नेता नवीन चौरसिया, सिहोडीह आम बगान में होगी सभा

Share This News

30 सितंबर को गिरिडीह के सिहोडीह आम बगान में जेबीकेएसएस की सभा होगी। जिसमें अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस नेता नवीन आनंद चौरसिया जेबीकेएसएस की सदस्यता लेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार शाम को नवीन चौरसिया ने नया परिसदन में प्रेस वार्ता की। जिसमें हाल में माले छोड़ जेबीकेएसएस में शामिल हुए राजेश यादव भी शामिल हुए।

नवीन चौरसिया ने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड का गठन हुआ था, वह पूरा नहीं हुआ। झारखंडियों के हितों की रक्षा नहीं हुई। वर्तमान सरकार ने जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया।

ऐसे में जयराम महतो ने झारखंडियों के हितों की रक्षा का बीड़ा उठाया है। पिछले लोकसभा चुनाव में जयराम महतो को तीन लाख से अधिक वोट आया, जो इस बात का दर्शाता है कि झारखंडी जनता को जयराम महतो से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि 30 सितंबर को आहूत आमसभा में हिस्सा लें।

वहीं राजेश यादव ने कहा कि प्रशासन की कोशिश थी कि गिरिडीह में जेबीकेएसएस की सभा नहीं हो। लेकिन इस बार कार्यक्रम मिल गया। प्रशासन राजनीतिक दबाव में आ कर जेबीकेएसएस की सभा नहीं होने देना चाहता था। वहीं रॉकी नवल ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से झंडा मैदान में कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति मांग रहे थे। लेकिन झंडा मैदान नहीं दिया गया। ऐसा प्रशासन जान बूझकर किसी राजनीतिक दबाव में आ कर कर रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या है।

Exit mobile version