गिरिडीह झारखण्ड

झारखंड बिहार सीमा पर चैकिंग के दौरान एसएसटी की टीम ने स्विफ्ट डिजायर वाहन में छिपा कर रखे 25 लाख रुपये किये जब्त

Share This News

झारखंड बिहार के सीमा पर बुधवाडीह (सरौन) चेकपोस्ट पर चल रहे वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार को एसएसटी टीम के द्वारा स्विफ्ट डिजायर वाहन से पचीस लाख रुपये जब्त किया गया है।

जानकारी के मुताबिक नोटो की बंडल को वाहन के एक्स्ट्रा पहिया (स्टेपनी) में छुपाकर रखा गया था। स्टेपनी से नोटो का बंडल बरामद होने के बाद एसएसटी टीम के द्वारा वाहन में सवार तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।

देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि स्विफ्ट डिजायर में नोटो का बंडल ले जाया जा रहा है, सूचना के आधार पर स्विफ्ट की जांच में स्टेपनी से नोटो का बंडल बरामद किया गया। बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों से मिली जानकारी के मुताबिक रुपये से भरा स्टेपनी को देवघर से राजधनवार ले जाया जा रहा था।

इस मामले में आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। जांच टीम में देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एएसआई बुद्धदेव उरांव, दंडाधिकारी राजेश बासके, सुरेंद्र कुमार राजेश आदि शामिल थे।