गिरिडीह झारखण्ड

दुर्गा पूजा को लेकर साप्ताहिक हाट में जमकर हुई बकरों की बिक्री, गुरूवार को लगाया जाएगा दुर्गा पुजा को लेकर विशेष बाजार

Share This News

दुर्गा पूजा को लेकर गिरिडीह शहर के हुट्टी बाजार में लगने वाले साप्ताहिक हाट में 06 अक्टूबर को बकरों की बिक्री जमकर हुई। हर सप्ताह रविवार को यह हाट लगता है। वैसे इस हाट में हर सप्ताह बकरों की बिक्री होती है लेकिन दुर्गा पूजा और होली से पूर्व ज्यादा बकरे बेचे जाते हैं। बकरों के दाम अलग-अलग निर्धारित थे।

दो हजार रुपए से लेकर पच्चीस हजार रुपए तक के बकरे थे। हाट परिसर बकरों से भरा था। दुर्गा पूजा में नवमी तिथि को बलि देने की पुरानी परंपरा है। वैसे बलि वही श्रद्धालु देते हैं जो मन्नत किए होते हैं। बलि देने के लिए ही बकरों की बिक्री हुई।

इस हाट में जिले के दूर दराज से ग्रामीण बिक्रेता और क्रेता बकरे बेचने एवं खरीदने आते हैं। हाट बाजार संवेदक द्वारा बताया गया कि अगामी 10 अक्टूबर गुरूवार को अष्टमी के दिन भी यहां विशेष हाट बाजार लगाया जाएगा।