Site icon GIRIDIH UPDATES

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल का 11 वां चेंज ओवर समारोह संपन्न, पदाधिकारियों का चयन कर सौंपी गई जिम्मेवारी

Share This News

गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल का 11 वां चेंज ओवर समारोह रविवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के डी आर एफ सी पीडीजी रोटेरियन राजन गंडोत्रा शामिल हुए। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एजी जोन 7 रोटेरियन संतोष अग्रवाल शरीक थे। कार्यक्रम में रोटरी गिरिडीह क्लब ऑफ कपल के अध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ गौरीसरिया को चूना गया। वहीं सचिव के लिए सिद्धार्थ जैन का चयन किया गया।

इसके अलावा अनित खंडेलवाल, वैभव शाहबादी, हरिंदर सिंह मोंगिया, बलविंदर सलूजा, सत्यदीप सिंह, जोरावर सिंह सलूजा, गीत सलूजा, राखी कोहली, गुरविंदर सलूजा, अभिषेक बागेरिया, सतविंदर सिंह सलूजा, दिव्या अग्रवाल, सुरप्रीत सलूजा, अवनीत मोंगिया, तरनजीत सिंह सलूजा समेत अन्य पदाधिकारियों का चयन कर उन्हें जिम्मेवारियां सौंपी गई। बताया गया कि रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल पिछले 10 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रहा है।

इस साल क्लब के सभी सदस्य पी एच एफ और शत प्रतिशत गिविंग क्लब बन गए हैं। इन सभी के दान के मध्यम से क्लब के सदस्य जरूरतमंदों के जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। बताया गया रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने और इसके लिए जागरूकता फैलाने के लिए मुफ्त टिका देगी। साथ ही पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए क्लब के सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।

Exit mobile version