गिरिडीह

रामनवमी अखाड़े में बेटे के साथ खेल रहे थे लाठी, अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत

Share This News

 

गिरीडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। मधवाडीह गांव निवासी सुखदेव प्रसाद यादव रामनवमी के मौके पर आयोजित अखाड़े में अपने बेटे के साथ लाठी खेल रहे थे। खेल के दौरान अचानक वे किनारे जाते हुए गिर पड़े और बेहोश हो गए। मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आनन-फानन में अस्पताल ले जाने की तैयारी हो रही थी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के अनुसार उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

Leave a Reply