Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में थम नहीं रहा निजी क्लीनिक में प्रसूता की मौत का मामला, सरकारी अस्पताल से निजी क्लीनिक में लाने का लग रहा सहिया पर आरोप

Share This News

गिरिडीह में निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत का मामला तेजी से देखने को मिल रहा है। विगत एक माह के अंदर शहर में तीन प्रसूता महिलाओं की मौत हो चुकी है।

आज बुधवार को भी गिरिडीह के नवदीप नर्सिंग होम में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला। जहां परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर गलत इंजेक्शन देने और उससे मौत होने का आरोप लगा कर हंगामा किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतका के पति मुकेश गोस्वामी एवं उनके पड़ोसी ने बताया कि मृतका प्रीति देवी को प्रसव पीड़ा उठने के बाद रात दो बजे गिरिडीह के सदर अस्पताल के मातृत्व शिशु इकाई केंद्र लाया गया था। जहां नर्स के द्वारा बीपी हाई बता कर उसे प्राइवेट अस्पताल लेकर जाने कहा गया। इसके बाद उनसे मिलने दो सहिया आई और गर्भवती महिला को लेकर पचम्बा थाना के समीप स्थित डॉ नूतन लाल के क्लिनिक नवदीप नर्सिंग होम ले आई। उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजे तक प्रसूता की हालत सही थी। किंतु जब यहां के कर्मियों ने उसे इंजेक्शन लगाया तो उसकी मौत हो गई।

वहीं प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हम कर हंगामा किया, जिसके बाद नर्सिंग होम के कई कर्मी और दोनों सहिया वहां से फरार हो गए। इसके बाद पचम्बा थाना की पुलिस ने उक्त स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास में जुट गए।

Exit mobile version