Site icon GIRIDIH UPDATES

जेईई मेंस फेज 2 में गिरिडीह जिला के फिजिक्स वाला विद्यापीठ पाठशाला का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

Share This News

जेईई मेंस फेज 2 में गिरिडीह जिला के फिजिक्स वाला विद्यापीठ पाठशाला का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस दौरान इंस्टीट्यूट के क़रीब 14 बच्चों ने जी एडवांस के लिए क्वालिफाई किया। इस मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चो ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी।

गिरिडीह के सेंटर हेड मोहक मयंक ने बताया कि हमारे यहां के बच्चों ने अपनी मेहनत और शिक्षक के उचित मार्गदर्शन से की गई तैयारी का बहुत ही अच्छा रिजल्ट दे कर हमें गौरवान्वित किया है। हमारे यहां की छात्रों में से निशिता ने जेईई मेंस में 98%, सचिन कुमार ने 91%, आशुतोष ने 89%,रागिनी दास ने 82% स्कोर करके इंस्टीट्यूट का नाम रोशन किया है। मोहक मयंक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अगले वर्ष हम इससे भी बेहतर रिजल्ट लेकर अपने संस्थान के साथ-साथ गिरिडीह जिला के लोगों को गौरवान्वित होने का मौका देंगे।

Exit mobile version