गिरिडीह

बंद मकान में हुई चोरी की घटना, लाखों के जेवरात समेत नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ, जाँच में जुटी पुलिस

Share This News

गिरिडीह के पचंबा में बंद घरों के ग्रिल में ईंट लगाकर घर में प्रवेश कर नगदी, जेवरात, समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। चोरों ने पचंबा थाना क्षेत्र के बेडा में एक बंद घर को निशाना बनाकर घर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए नगदी, जेवरात समेत 5 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।

चोरों ने बच्चों के गुल्लक में रखे पैसे तक को भी नहीं छोड़ा। घर के मालिक सुनील पासवान हजारीबाग में एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। उनका पैतृक गांव बिरनी थाना क्षेत्र के केंदुआ में है। सुनील ने अपना नया घर पचंबा थाना क्षेत्र के बेडा में बनाया है। इसी घर में चोरी की घटना हुई।

घटना के बाद भुक्तभोगी सुनील पासवान ने बताया कि बीते चार अप्रैल को वो परिवार के सदस्यों के साथ रामनवमी में अपने पैतृक गांव बिरनी के केंदुआ गए हुए थे। बुधवार की शाम को जब घर पहुंचे तो घर की स्थिति देख होश उड़ गए। घर के ग्रिल में ईंट लगा हुआ था और अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था।

जब वह घर के अंदर गए तो पाया कि कमरे में रखा बक्सा खुला पड़ा है जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये नगद समेत लाखों के सोने चांदी के जेवरात की चोरी हो गई है। बताया कि चोरों ने बच्चों के गुल्लक तक को नहीं छोड़ा वह उसे भी वह चोरी करके ले गए।

घटना की सूचना मिलने पर पचंबा थाना प्रभारी सदल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए हैं।