गिरिडीह झारखण्ड

समाहरणालय से गिरिडीह कॉलेज मोड़ तक एनएच का होगा सुदृढ़ीकरण, गिरिडीह विधायक ने दी जानकारी

Share This News

नया समाहरणालय से गिरिडीह कॉलेज मोड़ तक एनएच 114 ए के सुदृढीकरण की स्वीकृति भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं उच्च मार्ग मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। यह जानकारी गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने देते हुए बताया कि गिरिडीह के लोग इस सड़क की जर्जर स्थिति से परेशान थे।

प्रायः दुर्घटना होते रहती है। इस मामले को लेकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी केसाथ वह सड़क परिवहन एवं उच्च मार्ग के मंत्री नितीन गडकरी से दो माह पूर्व मुलाकात की थी। प्रयास रंग लाया और सड़क मरम्मत की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी।

श्री सोनू ने कहा कि 18.02 करोड़ की लागत से काम होगा। नौ किमी के इस पथ के अंश की मरम्मत का कार्य अब शीघ्र ही शुरू हो सकेगा। इसके लिए उन्होंने श्री गडकरी को धन्यवाद भी दिया है।

मालूम रहे कि मरम्मत के लिए कुल 11 जंक्शन चिह्नित किये गये हैं। एनएच 114 ए के 2.42.45 किमी से लेकर 251.40 किमी तक मरम्मत के साथ-साथ रोड साइड ड्रेन, जंक्शन, गार्डवाल का भी निर्माण किया जायेगा।