एन.एस.यू.आई ने केंद्र सरकार के खिलाफ ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ अभियान को किया शुरू
giridihupdates
Share This News
कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई ने गिरिडीह जिले में ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ अभियान की शुरुआत जिला अध्यक्ष मोहमद सरफराज अंसारी, राष्ट्रीय संयोजक सह झारखंड प्रभारी जितेश मिश्रा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह की गई । साथ ही जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जितेश मिश्रा ने कहा कि एनएसयूआई के अभियान के पीछे मुख्य उद्देश्य वास्तविकता को एक ऐसी सरकार को इंगित करना है, जिसे युवाओं को रोजगार देने में कोई दिलचस्पी नहीं है। कहा की हम बेरोजगार छात्रों की पांच लाख डिग्री एकत्र करेंगे।
इसके द्वारा, सरकार को प्रचुर सबूत उपलब्ध कराए जाएंगे जो इस देश के युवाओं से बेरोजगार लोगों के वास्तविक डेटा को छिपाने के लिए केंद्र सरकार की वास्तविकता को सामने लाया जाएगा। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि युवा सशक्तीकरण और रोजगार सृजन सरकार का सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य होना चाहिए। बताया गया कि सबसे चौंकाने वाला हिस्सा यह है कि देश में बेरोजगारी दर 45 साल में सबसे अधिक है।
जिला अध्यक्ष सरफराज अंसारी ने कहा कि 2014 में भाजपा ने हर साल दो करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा किया था। लेकिन इसे पूरा करने में सरकार विफल रहा है। मौके पर जितेश मिश्रा, इंदरजीत सिंह, जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, सतीश केडिया, उपेंद्र सिंह, ऋषिकेश मिश्रा, तनवीर हैयाद, मोहमद निजामुद्दीन, संतोष दास, अभय, विनीत, बेलाल, सूजीत, गौरव, राहुल, विशाल, सूजीत, अनूप, नमन, वाजिद, सोहैल, श्रीकांत, आतिश,सरीफ, बिनोद, गणेश के अलावे सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।