Site icon GIRIDIH UPDATES

शिव शिष्य परिवार के संस्थापक हरिद्रानंद भैया का निधन, उन्होंने ही शुरू करवाई थी घर-घर शिव चर्चा

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

शिव शिष्य परिवार (शिव चर्चा) के संस्थापक हरिद्रानंद का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार, तड़के सुबह करीब तीन बजे उनका निधन हुआ। उनके निधन की खबर से देशभर में शिव शिष्य परिवार शोक में है। दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ने की वजह से उन्हें पारस हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। उनके हार्ट में ब्लॉकेज पाया गया था।

एंजियोग्राफी के लिए उन्हें बाहर ले जाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इसके पूर्व ही उन्होंने देह त्याग दिया। उनके बड़े बेटे अर्चित आनंद ने बयान जारी कर बताया कि साहब श्री हरिंन्द्रानंद जी का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थल A-17,SEC-2,HEC, DHURWA,(पुरानी विधानसभा के पीछे, गेट नंबर -1) रांची में सुबह 11 बजे से संध्या 5 बजे तक लोगों के दर्शनार्थ रखा जायेगा। वहीं सोमवार को भी सुबह 6 बजे से 11 बजे तक लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version