गिरिडीह झारखण्ड धर्म

नौ कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

Share This News

अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह द्वारा राजधनवार में आयोजित पिछले चार दिनों से चल रहे नौ कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आज समापन हो गया l तीन दिनों तक नौ कुंडीय यज्ञशाला में हजारों लोगों ने यज्ञ भगवान को अपने- अपने हाथों से आहुतियां प्रदान की और अपने जीवन की एक-एक बुराइयों जैसे आलस्य, नशा ,क्रोध, मांसाहार ,इत्यादि को देव दक्षिणा स्वरूप छोड़ने का संकल्प लिया साथ ही एक-एक अच्छे कार्य करने का एवं पौधे लगाने का संकल्प लिया l इस शुभ अवसर पर कोलकाता से पधारे टोली नायक प्रहलाद शर्मा ने कहा कि मनुष्य का जीवन हम सबको बड़े दुर्लभ से मिला है इसे यूं ही हम सभी को गंवाना नहीं चाहिए l वर्तमान समय में व्यक्ति केवल धन अर्जन में लगा हुआ है और संस्कारों को महत्त्व नहीं दे रहा है ,इसका परिणाम है कि नई पीढ़ी विभिन्न तरह के दूरव्यसनों का शिकार हो रही है l सत्य सनातन धर्म में जन्म से लेकर के मृत्यु तक 16 प्रकार के संस्कार हैं और वर्तमान समय में केवल विवाह एवं श्राद्ध संस्कार ही बचे हैं जबकि सुसंस्कारी संतति प्राप्त करने के लिए जब माताएं गर्भवती होती है 3 माह में पुंसवन संस्कार, जब बच्चे का जन्म हो जाता है तो एक अच्छा सा नाम रखने के लिए नामकरण संस्कार ,जैसा खाए अन्न वैसा बने मन इस हेतु बच्चे का छ: माह होने पर अन्नप्राशन संस्कार ,5 वर्ष होने पर विद्यारंभ संस्कार ,युवा होने पर यज्ञोपवीत संस्कार ,जीवन में अच्छे मार्गदर्शक प्राप्त करने के लिए गुरु दीक्षा संस्कार सहित 16 संस्कार सत्य सनातन धर्म में संपन्न होते हैं l गायत्री परिवार के द्वारा आंदोलन के रूप में गांव- गांव में इस तरह के यज्ञ का आयोजन विभिन्न संस्कारों को निःशुल्क संपन्न करवाया जा रहा है l

कल संध्या संपन्न गायत्री दीप महायज्ञ के शुभ अवसर पर कोलकाता से ही पधारे संतोष जोशी ने कहा कि हमें ज्ञान का दीपक जलाने की आवश्यकता है l वर्तमान समय में ज्ञान के अभाव में मनुष्य पशुवत जीवन जी रहा है l उन्होंने कहा कि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के द्वारा 3200 पुस्तकों का सृजन किया है जिसे पढ़कर हमें जीवन कैसे जीना चाहिए , हम स्वस्थ कैसे रह सकते हैं ,हम अपने बच्चों को संस्कारवान कैसे बना सकते हैं इत्यादि विषयों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l गायत्री परिवार के द्वारा अखंड ज्योति (मासिक) एवं युग निर्माण योजना (मासिक) पत्रिकाओं का प्रकाशन किया जा रहा है, जो बहुत ही कम मूल्य पर उपलब्ध है l हम सबको चाहिए कि इसका ग्राहक बने और इसका स्वाध्याय करें और जीवन मूल्यों को समझें l

दीप महायज्ञ में दीपों सैकड़ों दीपकों को प्रज्वलित गायत्री महामंत्र सहित वैदिक मंत्रों से आहूतियां प्रदान की गई l
चार दिनों यज्ञ के दौरान अस्सी बच्चों का विद्यारंभ संस्कार, पैंतालीस बच्चों का मुंडन संस्कार , पन्द्रह बहनों का पुंसवन संस्कार करवाया गया एवं इस दौरान साठ लोगों के द्वारा गायत्री महामंत्र की गुरु गुरु दीक्षा लेकर वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी को अपना गुरु वरण किया गया l
गायत्री महायज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में राजू पंडित ,देवकी महतो, जय प्रकाश राम,अवध यादव ,सुदामा पंडित, नकुल राम, अशोक पंडित ,तनुज साव ,सुरेश यादव, प्रकाश यादव ,डेगलाल यादव एवं महिला मंडल राजधनवार की बहनों सहित पूरे गांव का सहयोग प्राप्त हुआ l