गिरिडीह झारखण्ड

बस संचालक नहीं कर रहे हैं सरकार के निर्देशों का पालन, नियमों को ताक पर रख वसूल रहे दोगुना किराया

Share This News

गिरिडीह। कोविड-19 के मद्देनजर बस परिचालन को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का मख़ौल बस संचालकों द्वारा धड़ल्ले से उड़ाया जा रहा है। हालांकि बस संचालक सरकार के निर्देशानुसार यात्रियों से सिर्फ दोगुना किराया वसूल रहे हैं, मगर अन्य निर्देशों को ताक पर रख कर बसों का परिचालन कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बस संचालकों द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर दिए गए निर्देशों का पालन यात्रियों से ना तो कराया जा रहा है और ना ही खुद बस संचालक निर्देशों पर अमल कर रहे हैं।

सरकार के निर्देशानुसार एक सीट पर एक सवारी को बिठाने का निर्देश जारी किया गया है। परन्तु बस संचालक यात्रियों से दो गुना भाड़ा वसूल कर एक सीट पर एक से अधिक यात्रियों को बिठा रहे हैं। बस संचालक अपने मुनाफे के लिए सरकार के निर्देश की दुहाई देकर यात्रियों से डबल किराया तो वसूल कर रहे हैं। मगर दूसरी तरफ सरकारी निर्देश का मज़ाक बनाते हुए जैसे तैसे यात्रियों को बिठाकर बसों का परिचालन कर रहे हैं।