Site icon GIRIDIH UPDATES

उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हरलाडीह(पीरटांड़) का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Share This News
कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं तैयार है। कोविड-19 को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हरलाडीह(पीरटांड़) का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए की गई सुविधाओं का भी जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने अस्पतालों में नॉर्मल बेड, आक्सीजन बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने पीरटांड़ प्रखंड में वैक्सिनेशन एवं टेस्टिंग कार्य की जानकारी ली तथा ज्यादा से ज्यादा सुयोग्य श्रेणी के व्यक्तियों को वैक्सिनेशन हेतु जागरूक करने का निदेश दिया। इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि गंभीर लक्ष्मण वाले संक्रमित मरीजों को तत्काल अस्पताल में एडमिट कर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। हम सभी का दायित्व है कि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर मरीजों की सुविधा का समुचित ख्याल रखें ताकि किसी भी संक्रमित मरीज को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।
● निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि अस्पतालों में नियमित रूप से साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का कार्य सुनिश्चित की जाए, जिससे कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा अस्पताल में सभी कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता सुगम तरीके से उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है। उपायुक्त ने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस दिशा में हरसंभव कार्य किया किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने उक्त अस्पताल में पेयजल व्यवस्था, शौचालय, विद्युत व अन्य बुनियादी सुविधाओं को जल्द से जल्द बेहतर तरीके से बहाल करने का सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। निरीक्षण के क्रम में सम्बन्धित प्रबन्धक व चिकित्सीय कर्मियों को व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि अगले सप्ताह से डोर टू डोर सर्वे कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सर्वे कार्य दो टीमों के द्वारा किया जाएगा। इसे लेकर सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। डोर टू डोर सर्वे कार्य को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बेहतर माइक्रोप्लान तैयार कर कार्य संपादित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य के दौरान सभी को कोविड प्रोटोकॉल का उचित अनुपालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है। उक्त कार्य को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सहिया, सेविका, सहायिका, पोषण सखी, सखी मंडल की दीदियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षण देने का कार्य जारी है, जहां उन्हें रैपिड एंटीजन टेस्ट हेतु भी प्रशिक्षण दी जाएगी। इस बाबत उपायुक्त ने निदेश दिया कि सर्वे टीम में कार्यरत सभी कर्मियों का प्रशिक्षण जल्द से जल्द करा लें, ताकि सुनियोजित तरीके से सर्वे का कार्य किया जा सकें। इस कार्य में ये टीमें घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया जाएगा, जहां सामान्य लक्षण वाले व्यक्तियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा तथा पॉज़िटिव आने की स्थिति में उन्हें गांव के नजदीकी पंचायत भवन/विद्यालय में होम आइसोलेट किया जाएगा। जहां उनका समुचित चिकित्सीय उपचार किया जाएगा। टीम के द्वारा नियमित रूप से समय समय पर मरीजों का उचित देख-भाल, दवा की खुराक देना व अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा ज्यादा गंभीर वाले मरीजों को नजदीकी कोविड केयर अस्पताल में एडमिट किया जाएगा तथा वहां उनका समुचित चिकित्सीय उपचार किया जाएगा।
निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीरटांड़, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पीरटांड़, एमओआईसी व अन्य संबंधित स्वास्थ्य कर्मीगण उपस्थित थे।
Exit mobile version