सरिया रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया तेज, उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण
giridihupdatesComments Off on सरिया रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया तेज, उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण
Share This News
सरिया मुख्य मार्ग के बीचोबीच पडनेवाले रेलवे फाटक 20बी/3टी पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कराने को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गयी है । शनिवार को उपायुक्त गिरिडीह राहुल कुमार सिन्हा, एसी गिरिडीह, सरिया सीओ रमेशचंद्र तिवारी व बीडीओ पुष्कर सिंह मुण्डा सरिया पहुँचे । इस दौरान इन्होंने रेलवे फाटक के दोनों ओर निरीक्षण किया । निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि सरिया रेलवे फाटक के कारण आये दिन लगनेवाले जाम से मुक्ति को लेकर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है ।
निर्माण के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है । ओवरब्रिज की चौडाई कुल 70 फीट अर्थात बीच सडक से दोनों ओर 35 – 35 फीट लिया जा रहा है । वहीं एक ओर इसकी लम्बाई 377 मीटर तो दूसरी ओर 250 मीटर लिया जा रहा । इसके लिए जो नुकसान होगा उसकी भरपायी के लिए स्थानीय लोगों सह भूमि मालिकों से पूर्व में कागजात माँगी गयी थी । इसमें 17 सरकारी गैरमजरूआ प्लॉट व 6 रैयती प्लॉट के कागजात प्राप्त हुआ है ।
इसके आधार पर जमीन की प्रकृति तय कर रैयती जमीन के अधिग्रहण हेतु अगले सप्ताह अधिसूचना जारी कर दी जायेगी, साथ ही सरकारी जमीन की भी अधिसूचना जारी की जायेगी । इसके बाद जिनको भी आपति हो वो अपना आपत्ति दर्ज करा सकते हैं । उसके बाद रैयती जमीन के लिए मुआवजा की राशि तय कर दी जायेगी । इसके पश्चात ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरु होगा ।