Site icon GIRIDIH UPDATES

सरिया रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया तेज, उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Share This News
सरिया मुख्य मार्ग के बीचोबीच पडनेवाले रेलवे फाटक 20बी/3टी पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कराने को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गयी है । शनिवार को उपायुक्त गिरिडीह राहुल कुमार सिन्हा, एसी गिरिडीह, सरिया सीओ रमेशचंद्र तिवारी व बीडीओ पुष्कर सिंह मुण्डा सरिया पहुँचे । इस दौरान इन्होंने रेलवे फाटक के दोनों ओर निरीक्षण किया । निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि सरिया रेलवे फाटक के कारण आये दिन लगनेवाले जाम से मुक्ति को लेकर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है ।

निर्माण के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है । ओवरब्रिज की चौडाई कुल 70 फीट अर्थात बीच सडक से दोनों ओर 35 – 35 फीट लिया जा रहा है । वहीं एक ओर इसकी लम्बाई 377 मीटर तो दूसरी ओर 250 मीटर लिया जा रहा । इसके लिए जो नुकसान होगा उसकी भरपायी के लिए स्थानीय लोगों सह भूमि मालिकों से पूर्व में कागजात माँगी गयी थी । इसमें 17 सरकारी गैरमजरूआ प्लॉट व 6 रैयती प्लॉट के कागजात प्राप्त हुआ है ।
इसके आधार पर जमीन की प्रकृति तय कर रैयती जमीन के अधिग्रहण हेतु अगले सप्ताह अधिसूचना जारी कर दी जायेगी, साथ ही सरकारी जमीन की भी अधिसूचना जारी की जायेगी । इसके बाद जिनको भी आपति हो वो अपना आपत्ति दर्ज करा सकते हैं । उसके बाद रैयती जमीन के लिए मुआवजा की राशि तय कर दी जायेगी । इसके पश्चात ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरु होगा ।
Exit mobile version