गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

उपायुक्त नमन प्रियेश लाकड़ा ने किया सेंट्रल लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण, व्यवस्था दुरुस्त करने का विद्यार्थियों को दिया भरोसा।

Share This News

गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा गुरुवार देर शाम अचानक बड़ा चौक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंचे और विद्यार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूरे लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और समस्याओं को भी समझने का प्रयास किया। ईनके साथ एनडीसी डॉ सुदेश कुमार भी उपस्थित थे।उपायुक्त के यहां पहुंचने से विद्यार्थियों में खासा उत्साह दिख रहा था।

इस क्रम में उपायुक्त ने विद्यार्थियों से बातचीत की और ईनके लाइब्रेरी में समस्याओं को समझा। लाइब्रेरी के अवलोकन के बाद उपायुक्त ने कहा कि लाईब्रेरी काफी व्यवस्थित है। लेकिन कुछ छोटी मोटी समस्याएं हैं, जिसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं से मिलने की इच्छा थी। लेकिन विलंब से आने की वजह से सभी विद्यार्थियों से नहीं मिल सका।दूसरी बार विद्यार्थियों से मिलने का प्रयास किया जाएगा।