गिरिडीह झारखण्ड

मरीज बनकर प्रशिक्षु आईएएस पहुंचे गिरीडीह सदर अस्पताल, किया निरीक्षण

Share This News

प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार ने 11 नवंबर को मरीज बनकर गिरीडीह के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दस रुपए की पर्ची कटाने के बाद ओपीडी में डॉ. ओम प्रकाश से अपना इलाज कराया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एपीएन देव निरीक्षण का भनक पाकर दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे। प्रशिक्षु आईएएस अस्पताल का निरीक्षण करने लगे। वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल चाल पूछा।

कई मरीजों ने डॉक्टरों के समय पर नहीं आने की शिकायत की। यहां से निकलकर वे टीबी वार्ड पहुंचे। वार्ड का जर्जर भवन देखकर विफर उठे। पूछ बैठा कि इस भवन में कैसे इलाज होता है। टीवी वार्ड में दो माह से खराब पड़ी डिजिटल एक्स-रे मशीन को लेकर चिंता जताई। यहां से निकलने के बाद वे बारी-बारी से पोस्टमार्टम समेत अन्य वार्डों में गए। निरीक्षण के बारे में उन्होंने कहा कि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सदर अस्पताल का निरीक्षण करने का आदेश दिया था। रिपोर्ट डीसी को सौंपी जाएगी।