Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह विधायक के पहल पर राज्य स्तरीय प्रदूषण जांच टीम पहुंची गिरिडीह, प्लांट में लगे मशीनों का किया गया निरीक्षण

Share This News
गिरिडीह सदर प्रखंड के लौह औधोगिक इलाके में फैले प्रदुषण की जांच को लेकर सोमवार को विशेष राज्यस्तरीय टीम गिरिडीह पहुंची। जांच टीम में विशेष रूप से राज्य उधोग विभाग रांची के निदेशक, प्रदूषण विभाग हजारीबाग के रीजनल अफसर, डीएफओ, एडिशनल कलेक्टर तथा संबंधित विभाग के अधिकारी शामिल थे। जांच टीम के अधिकारियों के साथ सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी शामिल थे।

इस दौरान टीम सदस्यों ने मोहनपुर, चतरो समेत सभी स्पंज प्लांट और आस पास के इलाकों का दौरा किया तथा प्लांट में चलनेवाले सभी तरह के प्रदूषण से संबंधित मशीनों का निरीक्षण किया। बताया गया कि जांच की गई एक विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार और केंद्र सरकार के संबंधित विभाग को भेजकर प्रदूषण के रोकथाम के लिए एक गाइड लाइन तथा सभी नियम के कंप्लायंस के लिए कड़े कानूनी कार्रवाई करने पर बल दिया जाएगा। मालूम हो कि पिछले दिनों विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रदुषण को लेकर जांच कराए जाने की मांग की थी।
इस दौरान दौरान विधायक ने कहा कि प्रदुषण के मानकों का इस्तेमाल कर फैक्ट्री का संचालन हो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन जनजीवन, पर्यावरण, स्वास्थ्य की कीमत पर फैक्ट्रीयों का परिचालन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में प्रदूषण भारी मात्रा में फैल चुका है। और भूमि बंजर बन चुकी है। जिसके कारण कुछ भी उपज नहीं हो पा रहा है।
Exit mobile version