गिरिडीह झारखण्ड

रोटरी बिहार-झारखंड के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पहुंचे गिरिडीह रोटरी गिरिडीह द्वारा संचालित कार्यों का किया निरीक्षण

Share This News
रोटरी बिहार-झारखंड 3250 के डीजी जिलापाल रोटेरियन राजन गंडोत्रा शनिवार को गिरिडीह पहुंचकर रोटरी द्वारा संचालित कार्यों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम रोटरी नेत्र चिकित्सालय में नवनिर्मित चश्मा दुकान का उद्घाटन विधिवत रूप से किया गया। तत्पश्चात वहाँ चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। रोटरी डायलिस सेन्टर एवं सहेली सेन्टर का भी अवलोकन डीजी द्वारा किया गया।

जिसके बाद रोटरी के अध्यक्ष,सचिव एवं सदस्यों के साथ बैठक कर रोटरी गिरिडीह के सभी कार्यों की जानकारी ली और कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। डीजी ने रोटरी गिरिडीह के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब परिवार सदैव जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहते हैं।
इस अवसर पर उप जिलापाल लक्खी प्रसाद गौरीसरीया,अंजु गंडोत्रा, रोटरी गिरिडीह अध्यक्ष राजन जैन, सचिव रवि चूड़ीवाला,राजेन्द्र बगेडीया,शिव प्रकाश बगेडीया,बिजय सिंह,प्रदीप डालमिया,प्रमोद कुमार,शंभू जैन,नरेन्द्र सिंह,अमित गुप्ता,पियुष मुसद्दी,देवेन्द्र सिंह,राजेश जालान,अशोक अग्रवाल,पुनम सहाय,सन्तोष अग्रवाल,डाक्टर मो0 आजाद,मयंक रजगढ़िया,गुरप्रीत सिंह,चरणजीत सिंह,विकास बगेडीया,दिलीप जैन,मनीष तर्वे,रोहित जैन,तारक नाथ देव,सारंग केडिया,तरणजीत सिंह,शरद रूंगटा,प्रशांत बगेडीया,विकास बसइवाला,मंजीत सिंह आदि मौजूद थे।