Site icon GIRIDIH UPDATES

स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी पहुंची गिरिडीह, मातृत्व शिशु अस्पताल व सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

Share This News
स्वास्थ विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी सीमा कुमारी उदयपुरी शुक्रवार को गिरिडीह पहुंची। सबसे पहले डिप्टी सेक्रेटरी एएनएम सेंटर पहुंची और वहां की स्थिति का जायजा ली। जिसके बाद चैताडीह स्थित मातृ शिशु सदन पहुंची वहां का भी औचक निरीक्षण किया। जिसके बाद डिप्टी सेक्रेटरी गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण की। इस क्रम में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सिद्धार्थ सान्याल, डीपीएम प्रतिमा कुमारी हॉस्पिटल प्रबंधक प्रवीण मुर्मू आदि कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि ANM सेंटर में कुछ कमिया पाई गई है। जिसे दूर करने के लिए विभाग को अवगत कराया जाएगा। ANM में कमी को लेकर बताया गया कि गार्ड की व्यवस्था है, लेकिन गार्ड की रात्रि में रहने की व्यवस्था नहीं की गई है।
वहीं मातृ शिशु सदन में निरीक्षण को लेकर कहा गया कि फिलहाल यहां पूरी व्यवस्था देखने को मिली। लेकिन खाना कुछ साधारण सा लगा। साथ ही निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां भी देखी गई और पुराने भवन की मरम्मत को लेकर सचिव के समक्ष रिपोर्ट सौंपा जाएगा। पत्रकारों के एक सवाल पर डिप्टी सेक्रेटरी ने एएनएम सेंटर में बस की सुविधा मुहैया कराने की भी बात कही। साथ ही मातृत्व सेवा हॉस्पिटल में जल्द से जल्द किचन शेड और गैरेज निर्माण को लेकर निर्देश दिया। साफ सफाई व्यवस्था को लेकर बताया गया कि बाथरूम और शौचालय की जर्जर हालत के कारण साफ सफाई में थोड़ी कमियां पाई गई है। पत्रकारों ने डिप्टी सेक्रेटरी को अवगत कराया कि सदर अस्पताल में स्थित आईसीयू बंद पड़े जिसे जल्द से जल्द शुरू किया जाए। इसको लेकर सीमा कुमारी ने कहा कि विभाग को इस संबंध को लेकर अवगत कराया जाएगा। सदर अस्पताल को लेकर डिप्टी सेक्रेटरी ने कहा कि अस्पताल का भवन काफी पुराना और जर्जर हो चुका है। इसको लेकर सिविल सर्जन से रिपोर्ट मांगी गई है। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए सूचित किया जाएगा। इस दौरान आउटसोर्सिंग कर्मियों के वेतन को लेकर कहा कि इस और विभाग की ओर से जांच की जा रही है।
Exit mobile version