कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सख्त रूप अख्तियार किया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस बल की टीम द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही साथ नियमित रूप से लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से माइकिंग कराया जा रहा है। इसके अलावा संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए बढ़ते राशन की मांग एवं दवाओं की आवश्यकता को देखते हुए कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी न हो, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन की टीम के द्वारा नियमित रूप से राशन दुकानों एवं दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
कोविड-19 के मद्देनजर उपायुक्त के निर्देश के आलोक में कार्यपालक दंडाधिकारी एवं औषधि निरीक्षक के द्वारा शहर के विभिन्न सर्जिकल दवा दुकान एवं मेडिकल दवाई दुकानों के निरीक्षण किया दिया। निरीक्षण के क्रम में दल के द्वारा सर्वप्रथम प्रोपराइटर श्री मनिष कुमार के दुकान गणेश ईमपोरियम एवं सर्जिकल स्टोर में उपलब्ध पल्स ऑक्सीमीटर, पी.पी.ई किट , गलब्स , मास्क, ऑक्सिजन सिलेन्डर नोब, फेस सिल्ड के बारे में जाँच किया गया। जाँच के क्रम में 06 पल्स ऑक्सीमीटर, 10 पी.पी.ई किट 06 ऑक्सिजन सिलेन्डर नोब के साथ-साथ फेस सिल्ड आदि पाया गया। अन्य उपलब्ध स्टोकों का क्रय एवं विक्रय बिल भी देखी गई तथा इन सभी आवश्यक सर्जिकल सामग्री के उपलब्धता हेतु आवश्यक निर्देश दी गई । गठित टीम के द्वारा माँ एजेन्सी में दवा, मास्क , सेनिटाईजर की उपलब्धता देखी गई। उन्हें भी पल्स ऑक्सीमीटर , ऑक्सिजन सिलेन्डर नोब आदि क्रय करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। तत्पश्चात गठित दल के द्वारा हिन्दुस्तान मेडिकल ( टावर चौक ), अपोलो मेडिकल व कविता मेडिशन्स (टावर चौक) का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण में किसी भी दवा दुकानादार द्वारा किसी भी प्रकार की दवा की अनुपलब्धता नहीं बताई गई।
साथ ही साथ दवा दुकान में उपलब्ध ग्राहकों से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दवा की उपलब्धता संबंधी आवश्यक पुछ-ताछ की गई। कहीं से भी कालाबाजारी या जमाखोरी अथवा दवा की अनुपलब्धता संबंधी कोई भी शिकायत नहीं प्राप्त हुई। निरीक्षण के क्रम में सभी दवा दुकानदार को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क के साथ सुरक्षित रहते हुए दवा वितरण का निदेश दिया गया। इस दौरान संचालक या मालिक से दुकान में मौजूद दवाइयों का स्टॉक रजिस्टर मांगा गया। इसके आधार पर दुकान में उपलब्ध संबंधित दवाइयों का मिलान कर जांच की गई। इसके अतिरिक्त स्टोर की रसीद पंजी की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान क्रम में सैनिटाइजर तथा अन्य दवाओं की जांच की गई तथा दवा संचालक को आवश्यक निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रशासन की टीम ने सभी दवा दुकानों के संचालकों से कहा की कोविड-19 अनुरूप व्यवहारों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने कार्यों को करें। दवा दुकान में आने वाले ग्राहकों को फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी व अन्य कोविड-19 अनुरोध व्यवहारों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं।