कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं तैयार है। कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर उचित प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार जिले में ही मिल सकें। कोविड संक्रमण के दूसरा लहर काफी खतरनाक साबित हो रहा है। इसी के निमित्त आज उपायुक्त ने ए.एन.एम बदडीहा कोविड केयर अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का मुआयना किया तथा मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं व चिकित्सीय उपचार से अवगत हुए।
औचक निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों यथा नॉर्मल बेड, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन व अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं चिकित्सीय उपचार को सुदृढ़ एवं बेहतर किया जा रहा है ताकि संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपचार कराया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि कोविड मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाय। जिला प्रशासन इस दिशा में कार्य कर रही है। इसके अलावा अस्पताल में एडमिट मरीजों की स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
साथ ही उन्होंने अस्पताल में किचन रूम का अवलोकन कर बेहतर भोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त अस्पताल के साफ-सफाई को लेकर सफाई कर्मियों को निदेशित किया कि नियमित रूप से अस्पताल का सैनिटाइजेशन एवं फागिंग करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वयं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को अस्पताल में पेयजल व्यवस्था, शौचालय, विद्युत व अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर बल देने हेतु निदेशित किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संक्रमित मरीजों को दिए जा मेडिसिन व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के क्रम उपायुक्त ने ए.एन.एम बदडीहा कोविड केयर अस्पताल में एडमिट कोविड मरीजों को मिल रही भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा किचेन रूम का भी अवलोकन किया। इस बाबत उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हर संभव उचित प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि कोविड मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौट सकें। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया कि कोविड मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन मिलें, इसमें बिल्कुल कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। साथ ही उक्त अस्पताल में नियमित रूप से साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य होते रहना चाहिए, ताकि संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकें।