गिरिडीह झारखण्ड

प्लंबरों की पहली पसंद बनी निर्माण पाइप और फिटिंग की ओर से गिरिडीह में प्लंबर मीट का आयोजन

Share This News

प्लंबरों की पहली पसंद बनी निर्माण पाइप और फिटिंग की ओर से गिरिडीह के मोदी धर्मशाला में प्लंबर मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्माण पाइप्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक राजगढ़िया ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्लंबरो का हौसला बढ़ाया वहीं मार्केटिंग हेड दिनेश शर्मा, प्लांट मैनेजर अनिल कुमार सिंह, ऑफिस इंचार्ज चिरंजीवी तिवारी व फील्ड स्टाफ प्रकाश सिन्हा ने प्लंबरों के बीच में कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। उन्होंने बताया निर्माण पाइप कभी भी अपनी गुणवत्ता और क्वालिटी से समझौता नहीं करता तथा निर्माण पाइप आज के दिन सारे प्लंबर की पहली पसंद बन गई है जिससे प्लंबर निर्माण पाइप का ही सर्वप्रथम चुनाव करते हैं।

इसी फलस्वरुप कंपनी हर वर्ष आगे बढ़ती जा रही है। निर्माण कंपनी 16 साल पुरानी कंपनी है यह कंपनी पाइप और फिटिंग के माध्यम से उत्तम और बढ़िया क्वालिटी के लिए जाना जाता है। निर्माण पाइप एंड फिटिंग कई तरह की पीवीसी पाइप का निर्माण करती है और साथ में बिजली के पाइप का भी निर्माण कंपनी में होता है। निर्माण पाइप एंड फिटिंग अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता एवं स्ट्रांग सेल सपोर्ट के कारण पूरी बिहार झारखंड और बंगाल में अपना वर्चस्व तेजी से फैल रहा है।