जैन समाज के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल सम्मेद शिखर मधुबन में दो साल बाद एक बार फिर चातुर्मास के मौके निर्वाण महोत्सव का आयोजन किया गया है। दो साल के बाद इस निर्वाण महोत्सव को लेकर कई बातें खास है। बता दें कि गिरिडीह के मधुबन में बुधवार को पहली बार 2300 किलो का निर्वाण लाडू भगवान पार्श्वनाथ को 23 जैन मुनियों के सानिध्य में अर्पित किया जाएगा।
मधुबन के तेरहपंथी कोठी में बुधवार सुबह से अनुष्ठान शुरू हुआ। जिसमे बड़े संख्या में जैन समाज के बाहर से आए भक्तों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मधुबन के बाजार में वरघोड़ा के साथ भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई। मौके पर पूरा मधुबन भक्तों की भीड़ से भरा रहा। वरघोड़ा शोभा यात्रा तेरहपंथी कोठी से निकल कर पूरे मधुबन का भ्रमण किया।