बिहार में नीतीश-लालू का गठबंधन टूट गया है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश आज शाम 7 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके साथ ही वे नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे। JDU कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। नीतीश राज्यपाल से कल ही नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाने को भी कहेंगे।
अगर नीतीश फिर मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वे 9वीं बार बिहार के CM के तौर पर शपथ लेंगे। इससे पहले नीतीश ने राजद कोटे के मंत्रियों के कामकाज पर रोक लगा दी थी। इस आदेश के बाद राज्य के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सरकारी गाड़ी लौटा दी।