Site icon GIRIDIH UPDATES

NMOPS गिरिडीह इकाई ने बैठक कर 4 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम का तैयार किया मसौदा

Share This News

NMOPS गिरिडीह इकाई की एक बैठक बुधवार को सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय में की गई। बैठक की अध्यक्षता मालालता मुर्मू कर रही थी। बैठक में 4 अप्रैल को पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यक्रम को सफल बनाने का मसौदा तैयार किया गया। इस दौरान कार्यक्रम हेतु JMM कार्यालय को चयनित किया गया, जिसमें गिरिडीह विधायक ओर गांडेय विधायक को सूचना देने हेतु एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर इस कार्य को संपन्न करने की बात कही गई। साथ ही सभी प्रखंड संयोजक एवं कोषाध्यक्ष को कार्यक्रम की सफलता हेतु सूचित कर प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी करेंगे।

सभी कर्मचारी संगठनों के कर्मियों से मिलकर सहयोग एवं समर्थन मांगी जाने की बात कहीं गई। एसडीओ एवं संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना लिखित रूप में पहले ही देने की बात बैठक में कही गई। शिक्षक संगठन समन्वय समिति के पदाधिकारियों के समर्थन हेतु अनुरोध करने, समेत कार्यक्रम का समय 9 बजे से निर्धारित किया गया।

बैठक में जिला संयोजक मुन्ना कुशवाहा, जिला संरक्षक इम्तियाज अहमद,घनश्याम गोस्वामी, जिला प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद,अख्तर अंसारी, रविकांत चौधरी,सत्यनारायण प्रसाद वर्मा राजेश कुमार सिंह,महेंद्र प्रसाद दांगी, त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, मिथुन राज अशोक कुमार रजक, नौशाद शमा आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version