गिरिडीह झारखण्ड

रांची से अब गोवा और जयपुर के लिए 30 अक्टूबर से सीधी विमान सेवा होगी शुरू, अभी किराया और समय तय नहीं

Share This News

रांची से गोवा और जयपुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होगी। इंडिगो की ये फ्लाइट 30 अक्टूबर तक उड़ान भरने लगेगी। इसके लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की अनुमति मिल गई है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरआर मौर्य ने बताया कि गोवा और जयपुर की सीधी फ्लाइट की लंबे समय से मांग उठ रही थी।

विंटर शेड्यूल में इसे शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया था। अब डीजीसीए की मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि अभी इस फ्लाइट का किराया और समय तय नहीं हुआ है। ​इंडिगो जल्दी ही किराया तय करेगा। फिर डीजीसीए से समय सारिणी मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन इसे लागू कराएगा। इस विमान सेवा के शुरू होने से गोवा और जयपुर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

गौरतलब है कि एक साल पहले भी रांची से गोवा के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हुई थी। लेकिन यात्रियों की कमी को देखते हुए कुछ दिन बाद ही इसे बंद करना पड़ा था। अब एक बार फिर इसे शुरू किया जा रहा है।