गिरिडीह झारखण्ड

अब शहर के ऑफिसर कॉलोनी के समीप बनेगा गिरिडीह नगर निगम का नया प्रशासनिक भवन

Share This News

नगर निगम के नए प्रशासनिक भवन का निर्माण अब पुराने स्थल पर नहीं बल्कि ऑफिसर्स कॉलोनी के समीप सीसीएल की जमीन पर होगा। विस्थापितों को पुनर्वास कराए जाने को लेकर निर्माण का मामला टेंडर होने के बावजूद पिछले एक साल से लटका पड़ा है।

हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को निगम भवन निर्माण के पहले विस्थापितों को पुनर्वासित करने के फैसला सुनाया था। लेकिन जिला प्रशासन लंबे समय तक पुनर्वास की व्यवस्था नहीं कर सकी। ऐसे में विकल्प के तौर पर गिरिडीह अंचल ने तत्काल ऑफिसर्स कॉलोनी के समीप स्थित करीब एक एकड़ सीसीएल की जमीन को चिन्हित कर जिला प्रशासन को सौंप दिया।

जिस पर बुधवार को निगम के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक सुदीव्य कुमार सोनू ने संयुक्त रूप से किया। करीब 25 करोड़ की लागत से बनने वाला निगम का प्रशासनिक भवन अत्याधुनिक संसाधनों से लैस 5 मंजिला होगा।
निरंजन राय कंस्ट्रक्शन कंपनी इसका निर्माण करेगी। शिलान्यास के मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि गुडडू यादव, राजकुमार राज सहित कई लोग उपस्थित थे।