गिरिडीह झारखण्ड

राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अंतर्गत गिरिडीह के चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा यातायात नियमों का पढ़ाया जा रहा पाठ

Share This News
32वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत गिरिडीह उपायुक्त के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर जिला जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में ‘द लीड फाउंडेशन’ द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की प्रस्तुति देकर आमजनों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही शहर के विभिन्न चैक चौराहों पर नुक्क्ड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यातायात नियमों से संबंधित जानकारियां दी गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए। इस नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में नाटक दल के सदस्य व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।