गिरिडीह झारखण्ड

नल से घर घर जल पहुँचाने को लेकर कार्य योजना के लिए ग्रामसभा आयोजित

Share This News

 

प्रखण्ड जमुआ के पंचायत केन्दुआ अंतर्गत ग्राम केन्दुआ में मुखिया मो जिब्राईल अंसारी की अध्यक्षता में “जलजीवन मिशन “के तहत घर- घर नल से जल पहुँचाने को लेकर ग्राम कार्य योजना बनाने,सामाजिक एवं संसाधन मानचित्र बनाने साथ ही जनसंख्या के अनुसार उपयुक्त जलपूर्ति योजना का चयन करने के लिए 11बजे पूर्वाह्न में सरकारी चबूतरा के पास केन्दुआ, पश्चिम टोला एवं बीच टोला के ग्रामीणों के साथ एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।

मुखिया ने मिशन की विस्तृत जानकारी देते हुए सहयोग करने की अपील ग्रामीणों से किये। जलसहिया सितारा प्रवीण ने कहा कि स्वच्छ जल स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ,इसका उचित उपयोग एवं रख रखाव करना होगा। इस योजना में ग्रामीणों की सहभागिता जरूरी है।

बैठक में जलसहिया रूकसाना खातून सरिता देवी रूबी कुमारी ग्रामीण फरीद खान, इब्राहीम अंसारी, समीम खान, इमतियाज खान आसिफ अंसारी,सोनी खातून,साजदा खातून सुलेमान सेख ,आँगन बाडी सेविका इसरत जहां सहिया नाजमा खातून ,पारा शिक्षक सहाबुद्दीन आलम पंचायत समिति सदस्या जमना खाततून एवं वार्ड सदस्या तहीरन खातून आदि दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया।