गिरिडीह झारखण्ड

इंकलाबी नौजवान सभा ने NEET में ओबीसी आरक्षण खत्म करने के खिलाफ निकाला मार्च

Share This News

गिरिडीह शहर के अम्बेडकर चौक पर इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा NEET में ओबीसी आरक्षण खत्म करने के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाल कर राष्ट्रब्यापी छात्र-युवा विरोध दिवस के रूप में मनाया गया। इस प्रतिवाद मार्च को सम्बोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के गिरिडीह सदर संयोजक कॉमरेड उज्जवल साव ने कहा कि NEET में ओबीसी आरक्षण खत्म कर सामाजिक न्याय की हत्या की जा रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। NEET के केंद्रीय कोटे में राज्य की सीटों में 27% ओबीसी आरक्षण लागू करना होगा।

मौके पर मौजूद भीम सेना के तुषार अभिराज ने कहा कि मौजूदा सरकार अघोषित रूप से आरक्षण को खत्म करने पर आमदा है और ये साफ तौर पर दिख रहा है साथ ही यह मांग की गई की सभी शैक्षणिक संस्थानों में सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करना होगा। इस प्रतिवाद मार्च में मुख्य रूप से मो. ताज हसन, अखिलेश राज, उमेश वर्मा, सोनू वर्मा, अजित वर्मा मोहम्मद सलाउद्दीन आदि मौजूद थे।