गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

लग्जरी कारें नहीं भेजीं तो गुस्साए ओडिशा राज्यपाल के बेटे ललित कुमार, राजभवन के अफसर को जमकर पीटने का आरोप

Share This News

ओडिशा के राजभवन में तैनात एक अधिकारी ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल रघुबर दास के बेटे ने उनके साथ मारपीट की। इसकी वजह केवल यह थी कि राज्यपाल के बेटे को रेलवे स्टेशन पर लेने के लिए लग्जरी कार नहीं गई थी। राजभवन के अधिकारी बैकुंठ प्रधान राज्यपाल सचिवालय के हाउसहोल्ड सेक्शन में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर हैं।

दरअसल, राजभवन के अधिकारी ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल रघुबर दास के बेटे ललित कुमार और पांच अन्य लोगों ने 7 जुलाई की रात को पुरी में राजभवन परिसर में उन्हें थप्पड़, घूंसे और लात मारी थी। यहीं पर उन्हें राष्ट्रपति पद की तैयारियों की निगरानी के लिए तैनात किया गया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने इस घटना को देखा। उन्होंने फिर मुझे थप्पड़ मारे, मेरे चेहरे पर मुक्के मारे, मेरे शरीर के हर हिस्से पर लात मारी और मेरे बाएं टखने को मोड़ दिया। कुमार लगातार कह रहे थे कि अगर वे मुझे मार देंगे, तो कोई मुझे नहीं बचा सकता।